जहानाबाद: जिले से भाकपा माले प्रत्याशी कुंती देवी ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से अपना नामंकन दाखिल किया. इस दौरान कई माले नेता और कार्यकर्ता भी कुंती देवी के समर्थन में निर्वाचन कार्यालय पहुंचे.
CPI(ML) प्रत्याशी कुंती देवी ने जहानाबाद से किया नामांकन, कहा- NDA को हराना मकसद - Lok Sabha
भाकपा माले प्रत्याशी कुंती देवी ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि उनका मकसद एनडीए को हराना है.
![CPI(ML) प्रत्याशी कुंती देवी ने जहानाबाद से किया नामांकन, कहा- NDA को हराना मकसद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3095017-thumbnail-3x2-kunti.jpg)
एनडीए को हराना मकसद-कुंती देवी
नामांकन के बाद कुंती देवी ने कहा कि उनका मकसद एनडीए को हराना है. जीतने के बाद वे महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के लिए काम करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चियों की शिक्षा उनकी प्राथमिकता होगी और अपने क्षेत्र की हर लड़की तक शिक्षा पहुचाने का काम करेंगी. कुंती देवी ने कहा कि वे नौजवानों को रोजगार की दिशा में भी काम करेंगी.
सामने कड़ी चुनौती
समर्थकों के साथ पहुंची कुंती देवी का माला पहना कर अभिनंदन किया गया. उनके पक्ष में जम कर नारेबाजी की गई. जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से कई और दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में हैं, ऐसे में कुंती देवी के लिए उन्हें टक्कर देना चुनौती होगी.