जहानाबाद: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के लिए मतगणना जारी है. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों के 151 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. ईवीएम से चुनाव होने के चलते तेजी से परिणाम आ रहे हैं. जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के एसएस कॉलेज में मतगणना का कार्य हो रहा है, इसमें अभी तक दो जिला पार्षद एवं 10 मुखिया का परिणाम आ चुका है.
इसे भी पढ़ें : बिहार पंचायत चुनावः कुदरा प्रखंड के प्रत्याशियों के भाग्य का हो गया फैसला
मतगणना में जिला पार्षद भाग- 1 से अजीत मिस्त्री विजय हुए हैं. जिला पार्षद भाग 2 से सुधीर चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए हैं. खालिसपुर पंचायत से मीनता देवी, उत्तर सेरतु से सरोजा देवी, सैदावाद पंचायत से अरविंद ठाकुर, बरामा से सिंहराज कुमार, अमथुआ पंचायत से सुडु अहमद, पिंजरा से रामानंद यादव, डेढसैया लालू यादव, बड़ौना से मोहिराम, मानियवा से महेश चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए हैं.