बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

सदर अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डॉक्टरों ने कोरोना वायरस का शुरुआती लक्षण पाया. जैसे ही पता चला कि कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया, सभी उससे दूरी बनाने लगे.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Feb 15, 2020, 5:03 PM IST

जहानाबाद:जिले में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है. पीड़ित युवक कुछ दिनों से खांसी और सर्दी से परेशान था. शनिवार को वो सदर अस्पताल में दिखाने आया, तो डॉक्टर ने उसमें कोरोना वायरस का शुरुआती लक्षण पाया. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

लोगों ने बनाई दूरी
सदर अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डॉक्टरों ने कोरोना वायरस का शुरुआती लक्षण पाया. जैसे ही पता चला कि कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया, सभी उससे दूरी बनाने लगे. उस युवक को तत्काल दूसरे रूम में शिफ्ट किया गया.

पेश है रिपोर्ट

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
वहीं, इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि संदेहास्पद मरीज की जांच की गई है जिसमें कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण पाए गए. कोरोना वायरस और फ्लू के शुरुआती लक्षण एक जैसे ही होते हैं. इसी वजह से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना भेजा गया है.

बोधगया से लौटने के बाद हुआ बीमार
बता दें कि पीड़ित रोहित कुछ दिन पहले बोधगया में घूमने गया था. वहां से लौटने के बाद से ही उसे खांसी और सर्दी हो गई. इसी को लेकर वो अस्पताल में दिखाने आया, तो उसमें इस तरह का लक्षण पाया गया.

यह भी पढ़ें-हाईटेक बस पर घिरने के बाद बोले तेजस्वी- मुद्दों से भटका रही है सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details