बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में भी होगी कोरोना जांच, मशीन का उद्घाटन - सदर अस्पताल

बुधवार को सदर अस्पताल में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक और मजबूत कदम बढ़ाया गया. सदर अस्पताल में कोरोना वायरस जांच मशीन का उद्घाटन किया गया है.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Jun 10, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:56 PM IST

जहानाबाद: जिले के सदर अस्पताल में बुधवार को कोरोना वायरस जांच मशीन का उद्घटान किया गया. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने फीता काटकर इस जांच मशीन का उद्घाटन किया. इससे पहले जिले के मरीजों का सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा जाता था. लेकिन जिले में इस मशीन के आ जाने से स्वास्थ विभाग को जांच में काफी आसानी होगी.

बता दें कि इस जांच मशीन के उद्घटान से जिले में प्रतिदिन पचास लोगों की कोरोना जांच की जा सकेगी. बुधवार को पहले ही दिन आठ लोगों की जांच की. बता दें कि, जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है‌. इससे जांच में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. जांच के लिए सैंपल पटना भेजा जाता था और कई दिनों तक इंतजार के बाद रिपोर्ट आती थी. इससे जिले में जांच की गति काफी धीमी थी.

जांच की गति में आएगी तेजी
वहीं सदर अस्पताल में जांच केंद्र शुरू होने से जांच की गति में तेजी आएगी. इससे पता चल पाएगा कि जिले में कितने लोग संक्रमित हैं. इस आधार पर इस महामारी से बचने का जिला प्रशासन सही उपाय कर सकेगा. सही आंकड़ा समय पर नहीं उपलब्ध होने से लोगों में भ्रम जैसी स्थिति रहती है.

पेश है रिपोर्ट

नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया की जांच मशीन आने से स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत मिलेगी. साथ ही लोगों को कई दिनों तक अपने जांच के लिए इंतजार करना पड़ता था. अब यह इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details