जहानाबाद: जिले में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. युवक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 31 के पछियारी टोला का रहने वाला है. इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन ने सूचना मिलते ही इलाके को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
जहानाबाद में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाके को किया गया सील - जहानाबाद में कोरोना मरीज
जहानाबाद में गुरुवार को नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5
इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जो नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 31 का रहने वाला है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है.
इलाके को किया गया सील
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि युवक का ट्रैवल हिस्ट्री पता किया जा रहा है. वहीं उस इलाके को पूरी तरह से सील किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने उस इलाके में किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी है.