बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: घोसी प्रखंड में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन ने गांव को किया सील - corona virus

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रिमत मरीज के गांव को सील कर उसके परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Apr 27, 2020, 12:05 AM IST

जहानाबाद:जिले के घोसी प्रखंड के महाबलीपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. पुलिस ने उसके गांव को सील कर दिया है. जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक की.

बता दें कि महाबलीपुर गांव के एक 28 साल के युवक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. युवक के बारे में बताया जाता है कि वो कोरोना वायरस संक्रीमत एक मरीज के संपर्क में आया था. वहीं, कोरोना संक्रिमत मरीज के संपर्क में उसका एक और दोस्त आया है. जो पटना में ड्राइवर का काम करता है. कुछ दिन पहले वो भी महाबलीपुर गांव में आया था. हालांकी अभी उसके दोस्त का रिपोर्ट नेगेटिव आया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी नवीन कुमार

कोरोना मरीज के परिवार के सदस्यों को किया गया क्वॉरेंटाइन

इस संबंध में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रिमत मरीज 19 अप्रैल को पटना से अपने एक दोस्त के साथ गांव आया था. जिसके बाद जांच कर क्वॉरेंटीन कर जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया. जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद उसका ट्रैवल हिस्ट्री भी लिया गया है. साथ ही उसके कुल परिवार के 8 सदस्यों को क्वॉरेंटीन करवाया गया है. साथ ही महाबलीपुर गांव को सील करने की कवायद हुई शुरू कर दी गई है. साथ ही पूरे जिले को भी और चौकसी बढ़ाते हुवे सील कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details