जहानाबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से गरीब और मजदूरों की हालत को लेकर धरना दिया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से मांग की कि इस लॉकडाउन में मजदूरों और गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाई जाए.
मजदूरों की खराब हालत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार से की आर्थिक मदद की मांग - corona virus
इस लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग राज्य में मजदूरों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस कारण मजदूर वापस अपने घर लौट रहे हैं.
![मजदूरों की खराब हालत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार से की आर्थिक मदद की मांग jehanabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7398105-957-7398105-1590758457397.jpg)
राहत के तौर पर 10 हजार मुहैया करावाए सरकार
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिनारायण त्रिवेदी ने कहा कि ये सरकार राहत के नाम पर राजनीति करने में लगी है. प्रतिदिन दर्जनों मजदूर काल के गाल में समा रहे हैं. लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हम सब आवाज उठा रहे हैं और मांग करते है कि सरकार आयकर सीमा के बाहर वाले लोगों के खाते में राहत के तौर पर तत्काल 10,000 रुपये मुहैया कराये.
लोगों को हो रही परेशानियां
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिनारायण त्रिवेदी ने कहा कि देश में लॉकडाउन के चलते प्राइवेट सेक्टर में 15 करोड़ लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है. ।छोटे-छोटे उद्योग धंधे बंद हो गए हैं. इन सबके चलते रोजी रोजगार पर गहरा संकट छा गया है. दूसरी तरफ किसानों की हालत भी बद से बदतर है. उनके लिए भी किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है.