जहानाबाद:आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी (Congress) देशभर में 'राजीव गांधी स्टडी सर्कल' (Rajiv Gandhi Study Circle) कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस शासनकाल में किए गए कार्यों की लोगों के बीच जाकर चर्चा की जा रही है. इसी कड़ी में जहानाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने मोदी सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार ने चीन व पाकिस्तान को दिखा दी है उनकी औकात : आरके सिंह
जहानाबाद के मई स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस शासनकाल की उपलब्धियां तो गिनाई ही, साथ ही पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस की हुकूमत के बारे में जनता को गुमराह कर रही है, जबकि इस दौरान देश का ऐतिहासिक विकास हुआ है.
"आजादी के बाद देश में सूई तक बनाने का कारखाना नहीं था. लोगों के खाने के लिए अनाज भी बाहर से मंगवाने पड़ते थे, लेकिन आज हमलोग सूई से लेकर हवाई जहाज तक बना रहे हैं. कल-कारखाने खुले हैं. लोगों को रोजगार मिल रहे हैं. लेकिन ऐसे गुमराह करने वाले लोगों से हमें होशियार रहने की आवश्यकता है."- तारिक अनवर, कांग्रेस नेता
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस का तंज- 'केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को बक्सर की जगह भागलपुर की चिंता'
राजीव गांधी स्टडी सर्कल कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक तरफ कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, वहीं इस कार्यक्रम के दौरान जिले में संगठन में फूट भी नजर आई. इस कार्यक्रम में तारिक अनवर के साथ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित अन्य कई नेता तो मौजूद रहे, लेकिन जिलाध्यक्ष नदारद रहे.
इस बावत जब उनसे पूछा गया तो जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है. प्रखंड और पंचायत स्तर पर नेताओं में ऐसी फूट कांग्रेस के लिए जरूर चिंताजनक बात होगी.