जहानाबाद:मंगलवार को बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के संयोजक सह प्रवक्ता अनूप कुमार जहानाबाद पहुंचे. मौके पर उन्होंनें कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि मौजूदा समय में मजदूरों किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई अहम निर्देश भी दिए.
'किसानों के लिए आवाज उठाना हमारा दायित्व'
कांग्रेस नेता अनूप कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों बिहार के किसानों की मुश्किलों को दूर करने में असफल रही है. ऐसे में हम लोगों का दायित्व बनता है कि आगे बढ़कर किसानों और गरीब मजदूरों के लिए आवाज उठाई जाए.
'किसानों-मजदूरों के लिए किया जाएगा आंदोलन'
अनूप कुमार ने कहा कि किसानों के लिए आंदोलन किया जाएगा. 26 जून को बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों के साथ एक बैठक की जाएगी. बैठक में विचार-विमर्श कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने केंद्र और नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकार ने मिलकर जनता को ठगने के काम किया है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए तैयार व्याकुल है.
कांग्रेस के ये रहेंगे मुद्दे
कांग्रेस किसान प्रकोष्ठी ने इसको व्यापक रूप देने के लिए सभी ब्लॉक और जिला इकाइयों के साथ 26 जून को एक बैठक करेगी. बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बताया जा रहा है कि आंदलोन पेट्रोल-डीजल, बिजली के बिलों, किसानों के मुद्दे और युवाओं को रोजगार देने के मसले को लेकर किया जाएगा.
चुनाव से पहले विरोध-प्रदर्शनों का दौर शुरू
बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विरोध प्रदर्शनों का दौर एक बार फिर शुरू होने को है. ऐसे में देखना यह होगा कि चुनाव से पहले अपने आंदोलनों से कांग्रेस, इस बार फिर से भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार को कितना डगमागा पाती है.