बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः फूलों की बिक्री नहीं होने से किसान परेशान, लॉक डाउन की वजह से भुखमरी की स्थिति

किसान आजाद कुमार बताते हैं कि हम लोग कई परिवार कल्पा गांव में है. जो फूल की खेती से अपना परिवार का गुजारा करते हैं. पर लॉक डाउन की वजह से हमारी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है और भुखमरी की कगार पर हम लोग आ चुके हैं. हम लोगों का फूल खेतों में ही सूख जा रहा है. जिससे काफी परेशानियां हो रही है.

jehanajehanabad
jehanajehanabad

By

Published : Apr 14, 2020, 11:39 AM IST

जहानाबादः शादियों की शोभा बढ़ाने और मंदिर मजारों पर चढ़ाए जाने वाले फूलों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण फूल उत्पादक परेशान हो रहे हैं. खरीदार नहीं मिलने और मंडी बंद होने से खेतों में फूल सूख रहे हैं. लॉक डाउन की वजह से जिले के कल्पा गांव में फूलों की खेती करने वाले किसान काफी परेशान हैं. उनके खेतों में फूलों की फसल लहलहा रही है. वहीं इन फूलों को उपजाने वाले किसानों के चेहरे मुरझा रहे हैं.

गेंदे का फूल

फूलों के खरीदार नहीं मिलने से किसान परेशान
जिले के कल्पा गांव में कई एकड़ में फूल की खेती की जाती है. यहां पर काफी संख्या में किसान फूल की खेती पर ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं. पर जब से कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है. तब से इन्हें काफी परेशानियां हो रही है.

फूल तोड़ते किसान

खेतों में सूख रहे फूल
वहीं, किसान सत्येंद्र मालाकार ने बताया कि इस बार फूलों की खेती के लिए अनुकूल मौसम होने की वजह से खेतों में भी खूब फूल उगे हैं. परंतु कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए होने वाले लॉक डाउन की वजह से सारे कार्यक्रम और शादी-ब्याह पर रोक लग गए. जिस कारण उनके फूल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के के बजाय खेतों में सूख रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

किसानों की स्थिती दयनीय
वहीं किसान आजाद कुमार बताते हैं कि हम लोग कई परिवार कल्पा गांव में है. जो फूल की खेती से अपना परिवार का गुजारा करते हैं. पर लॉक डाउन की वजह से हमारी स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है और भुखमरी की कगार पर हम लोग आ चुके है. हम लोग का फूल खेतों में ही सुख जा रहा है. जिससे काफी परेशानियां हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details