जहानाबादः शादियों की शोभा बढ़ाने और मंदिर मजारों पर चढ़ाए जाने वाले फूलों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण फूल उत्पादक परेशान हो रहे हैं. खरीदार नहीं मिलने और मंडी बंद होने से खेतों में फूल सूख रहे हैं. लॉक डाउन की वजह से जिले के कल्पा गांव में फूलों की खेती करने वाले किसान काफी परेशान हैं. उनके खेतों में फूलों की फसल लहलहा रही है. वहीं इन फूलों को उपजाने वाले किसानों के चेहरे मुरझा रहे हैं.
फूलों के खरीदार नहीं मिलने से किसान परेशान
जिले के कल्पा गांव में कई एकड़ में फूल की खेती की जाती है. यहां पर काफी संख्या में किसान फूल की खेती पर ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं. पर जब से कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है. तब से इन्हें काफी परेशानियां हो रही है.