बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में ट्रैक्टर और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर में एक की मौत - सड़क दुर्घटना में दो बच्चे सहित पति-पत्नी घायल

जिले के काको प्रखंड के आसियावां गांव से कसमा गांव की ओर जा रही टेंपो को नगर थाना के घोसी मोड़ के पास तेज रफ्तार टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Apr 5, 2020, 4:51 PM IST

जहानाबाद: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो बच्चे समेत एक दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी सभी लोगों को पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड़ के पास की है.

घायल व्यक्ति ने बताया कि वह टेंपो पर सवार हो कर अपने दो बच्चे, पत्नी और ससुर के साथ अपने घर जा रहे थे. वो सब काको प्रखंड के असियावां गांव से अपने गांव कसमा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नगर थाना के घोसी मोड़ के पास पेट्रोल पम्प से तेज रफ्तार में निकल रही ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि वो सब गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल परिवार का सदर अस्पताल में इलाज जारी

जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details