बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में घूसखोर सीओ गिरफ्तार, निगरानी ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

जहानाबाद में एक लाख रुपए रिश्वत लेते सीओ गिरफ्तार (CO arrested for taking bribe of one lakh rupees) हुआ है. आरोप है कि उसने राहुल कुमार नामक व्यक्ति से दाखिल-खारिज कराने के एवज में पैसे की डिमांड की थी.

काको
काको

By

Published : Oct 13, 2022, 8:51 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 9:59 AM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में घूसखोर सीओ गिरफ्तार (CO arrested for taking bribe in Jehanabad) हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने काको के अंचलाधिकारी दिनेश कुमार को एक लाख रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. जैसे ही शहर में सीओ की गिरफ्तारी की बात फैली, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. निगरानी विभाग की टीम का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार कर पटना ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में घूसखोर इंजीनियर संजय राय के ठिकानों पर रेड, 5 करोड़ कैश बरामद

काको प्रखंड का सीओ दिनेश कुमार गिरफ्तार: निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि हमें राहुल कुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी. उसने बताया था कि दाखिल खारिज कराने के लिए उसने 29 सितंबर को आवेदन दिया था लेकिन अंचला अधिकारी इसके एवज में उससे एक लाख रुपए की मांग की. जब उसने पैसे नहीं दिए तो सीओ ने दाखिल खारिज नहीं किया.

अंचलाधिकारी के खिलाफ राहुल ने निगरानी विभाग के सामने शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद विभाग ने अपनी टीम के द्वारा जाल बिछाया. आखिरकार इस जाल में अंचलाधिकारी दिनेश कुमार रुपए के साथ गिरफ्तार हो गए. निगरानी विभाग की टीम ने शहर के निचली रोड स्थित पलवल जी मॉल के पास एक किराए के मकान से उसे गिरफ्तार किया है. जहां किराए के मकान पर अंचलाधिकारी रहता था.

"परिवादी राहुल कुमार ने 29 सितंबर को अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. उनका मोटेशन नहीं किया जा रहा था, उसी के लिए एक लाख रुपए मांगा गया था. शिकायत के बाद सत्यापन किया गया. जिसके बाद काको प्रखंड के सीओ को आज उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. जरूरी कार्रवाई के बाद पटना ले जा रहे हैं. जहां कोर्ट में पेश किया जाएगा"- अधिकारी, निगरानी विभाग

Last Updated : Oct 13, 2022, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details