ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद है CM नीतीश की जल जीवन हरियाली यात्रा का अगला पड़ाव, प्रशासन ने तैयारी की पूरी - jal jeevan hariyali yatra

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में त्योहार जैसा माहौल है. इस बाबत गांव के विनय कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि सीएम नीतीश ने हमारे गांव को चुना है.

जहानाबाद में सीएम नीतीश कुमार
जहानाबाद में सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:31 PM IST

जहानाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत 18 दिसंबर को जिले में रहेंगे. यहां काकू प्रखंड के अमथुआ गांव में आयोजित कई कार्यक्रमों में सीएम नीतीश कुमार शिरकत करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.

सीएम नीतीश कुमार जिले में विकास कार्यों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं, अमथुआ में बनाए गए तालाबों का सीएम नीतीश निरीक्षण करते हुए पौधारोपण भी करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार जीविका की लगाई गई जल जीवन हरियाली मिशन पर आधारित प्रदर्शनी का आवलोकन भी करेंगे.

सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी

ग्रामीणों में खुशी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे इलाके में त्योहार जैसा माहौल है. इस बाबत गांव के विनय कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि सीएम नीतीश ने हमारे गांव को चुना है. वहीं द्वारिका प्रसाद ने बताया कि एक ऐसा समय था, जब इस गांव को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन नीतीश कुमार के शासन में काफी चीजें बदल चुकी हैं.

डीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि 2 तालाबों को चयनित किया है, जो मुख्यमंत्री को दिखाए जाएंगे. साथ ही वार्ड नंबर 5, 6 और 7 में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण सीएम नीतीश करेंगे. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को दोपहर एक बजे यहां आएंगे. उनके आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details