जहानाबाद:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करने जहानाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने प्रत्याशी के समर्थन में जिले के हुलासगंज प्रखण्ड स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में सभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यंमत्री ने लोगों को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए अपने प्रत्याशी चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी के लिए वोट की अपील की.
मौके पर सीएम ने लालू-राबड़ी सरकार पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार ने कहा कि मतदाता मतदान करते समय यह ध्यान रखें कि राजद राज में बिहार की क्या दशा थी. इस बात को मद्देनजर रखकर ही वोट दें.
कार्यक्रम में पहुंचे सीएम परिवारवाद का लगाया आरोप
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत हर एक गांव तक पानी, बिजली और सड़क पहुंचाने का काम किया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है . उन्होंने कहा कि पहले जो हालात थे उनमें काफी सुधार आया है और अब बिहार विकास की दिशा में बढ़ रहा है. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल तक पति-पत्नी का राज था, पति जेल गया तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया.
संविधान के तहत भेजा गया जेल
पति-पत्नी के राज में बिहार में विकास नहीं हुआ. उसके विपरीत बिहार की जनता के लिए मुश्किल और बढ़ गयी थी. लालू यादव के जेल जाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष आरोप लगता है कि हमने उनके खिलाफ साजिश कर के उन्हें जेल भिजवा दिया लेकिन यह तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला था. उनलोगों को तो संविधान का कोई ज्ञान नहीं है. विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी साजिश समझता है.