बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः CM नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया नगर परिषद भवन का उद्घाटन

नवीन कुमार ने बताया कि उद्घाटन के बाद यह आम लोगों के लिए खुल गया है. अब नगर परिषद संबंधिक कार्य यहां से ही होंगे.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Aug 29, 2020, 4:31 AM IST

जहानाबादःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के नवनिर्मित नगर परिषद भवन का उद्घाटन किया. भवन को बुडको के माध्यम से बनाया गया है. जिसकी लागत 333.60 लाख रुपए आई है. उद्घाटन के दौरान सीएम ने जिलावासियों को शुभकामनाएं दी.

अब नए भवन से होगा नगर परिषद का कार्य
इस अवसर पर जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि नगर परिषद का भवन पहले मलाह चौक के पास था. अब नया भवन बनकर तैयार है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन कर जिलावासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद यह आम लोगों के लिए खुल गया है. अब नगर परिषद संबंधिक कार्य यहां से ही होंगे.

raw

नगर परिषद भवन उद्घाटन के मौके पर जिला अधिकारी नवीन कुमार और नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार सहित तमाम वार्ड पार्षद मौजूद रहे. बता दें कि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा सरकार रोजाना कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details