जहानाबादःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के नवनिर्मित नगर परिषद भवन का उद्घाटन किया. भवन को बुडको के माध्यम से बनाया गया है. जिसकी लागत 333.60 लाख रुपए आई है. उद्घाटन के दौरान सीएम ने जिलावासियों को शुभकामनाएं दी.
जहानाबादः CM नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया नगर परिषद भवन का उद्घाटन - डीएम नवीन कुमार
नवीन कुमार ने बताया कि उद्घाटन के बाद यह आम लोगों के लिए खुल गया है. अब नगर परिषद संबंधिक कार्य यहां से ही होंगे.
अब नए भवन से होगा नगर परिषद का कार्य
इस अवसर पर जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि नगर परिषद का भवन पहले मलाह चौक के पास था. अब नया भवन बनकर तैयार है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन कर जिलावासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद यह आम लोगों के लिए खुल गया है. अब नगर परिषद संबंधिक कार्य यहां से ही होंगे.
नगर परिषद भवन उद्घाटन के मौके पर जिला अधिकारी नवीन कुमार और नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार सहित तमाम वार्ड पार्षद मौजूद रहे. बता दें कि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा सरकार रोजाना कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है.