बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों में झड़प, चाकूबाजी में एक शख्स घायल

जहानाबाद में दो दुकानदारों के बीच झड़प (Clashes Between Two Shopkeepers in Jehanabad) में एक सब्जी विक्रेता घायल हो गया. सब्जी दुकान लगाने को लेकर दो सब्जी दुकानदार आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते आपसी झड़प, मारपीट में तब्दील हो गई. एक दुकानदार ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जहानाबाद में दो दुकानदारों के बीच झड़प
जहानाबाद में दो दुकानदारों के बीच झड़प

By

Published : Mar 26, 2022, 8:14 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में (Crime in Jehanabad) सब्जी विक्रेता को चाकू मारने का मामलासामने आया है. जिले के टेहटा बाजार में दो सब्जी विक्रेताओं के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक सब्जी दुकानदार घायल हो गया. जख्मी शख्स का नाम मनोज साव बताया जा रहा है. बाजार में सब्जी दुकान लगाने को लेकर 2 दुकानदार आपस में ही उलझ पड़े. दोनों दुकानदार के बीच दुकान लगाने को लेकर कहासुनी होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि एक दुकानदार ने चाकू मार कर दूसरे दुकानदार को घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: जहानाबाद में शख्स ने चलती ट्रेन के आगे लगाई मौत की छलांग, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना

सब्जी दुकानदार को चाकू मार कर किया घायल:घायल व्यक्ति का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले की सूचना जैसे ही स्थानीय थाने की पुलिस को लगी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर, मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि जख्मी व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर है. मनोज के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान हैं.

दो दुकानदार आपस में भिड़े:'टेहटा बाजार में लगभग 25 सालों से सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेच रहा था. लेकिन एक व्यक्ति द्वारा सब्जी की दुकान नहीं लगाने को कहा गया. इसी को लेकर मारपीट की घटना हुई है. उस व्यक्ति ने चाकू मार कर मुझे घायल कर दिया.'- मनोज साव, घायल. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Video: जहानाबाद में मामूली विवाद में जमकर चली लाठियां, 8 घायल, 3 गिरफ्तार

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details