बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक बुजुर्ग की मौत - जमीनी विवाद को लेकर मारपीट ताजा खबर

जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि यह विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

clash between two parties over ground dispute
बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Sep 1, 2020, 2:29 PM IST

जहानाबाद: जिले के भेलावर ओपी मुरासा गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक बुजुर्ग रामा शर्मा (उम्र 70) की मौत हो गई. गांव के ही दो पक्षों के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. वहीं जब बुजुर्ग खेत से घूमकर घर वापिस जा रहा था तो, लोगों ने लाठी डंडे से प्रहार कर दिया.
बुजुर्ग की मौत
इस घटना में परिजनों ने देखा कि कुछ लोग बुजुर्ग के साथ मारपीट कर रहे हैं. वहीं परिजनों ने घायल अवस्था में बुजुर्ग को उठाकर सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र का कहना है कि उसके घर के बगल के ही चार लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से प्रहार कर पिता की हत्या कर दी है. पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details