बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में स्कूल के हेडमास्टर और टीचर में हुई मारपीट, विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

जहानाबाद के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में टीचर और हेडमास्टर में हुई लड़ाई से नाराज स्कूल के छात्र सड़क पर उतर आए. जहानाबाद अरवल मार्ग को घंटों जाम कर दिया. छात्रों ने दोषी टीचर पर डीएम से कार्रवाई की मांग की है.

सड़क जाम
सड़क जाम

By

Published : Oct 28, 2021, 3:12 PM IST

जहानाबादःजिले केउत्क्रमित मध्य विद्यालय (Upgraded Middle School) में एक शिक्षक और प्रधानाध्यापक के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों ने जहानाबाद अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया और जमकर हंगामा (Ruckus) किया. काफी देर बाद पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: हेडमास्टर पद के लिए दो शिक्षकों की ऐसी मारपीट नहीं देखी होगी

बताया जाता है कि इस मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक मोहन कुमार और सहायक शिक्षक संतोष कुमार के बीच गुरुवार को 10 बजे मारपीट की घटना हुई. दरअसल दोनों शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

बात इतनी बढ़ गई कि दोनों शिक्षक मारपीट पर उतारू हो गए. घटना में एक शिक्षक घायल हो गए. जिसने घटना की जानकारी लिखित आवेदन देकर परसा बीघा थाने को दी. इसके बाद छात्रों और अन्य शिक्षकों ने जहानाबाद अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया. छात्र दोषी शिक्षक संतोष कुमार पर कार्रवाई कि मांग कर रहे थे.

शिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि संतोष कुमार विद्यालय नहीं आते हैं और जबरन रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज कराते हैं. सड़क जाम कर रहे छात्र और शिक्षक ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आरोपी शिक्षक पर कारवाई की जाए. इस घटना की पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: पंचायत चुनाव में बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details