बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिविल सर्जन ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत - Civil Surgeon Vijay Kumar

सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते यह अभियान धीमा पड़ गया था, लेकिन अब काफी हद तक जिले में कोरोना महामारी पर काबू पा लिया गया है, इसीलिए जो टीकाकरण बंद था उसे अब चालू कर दिया गया है.

Jehanabad
सिविल सर्जन विजय कुमार ने किया पल्स पोलियो का अभियान का शुभ आरंभ

By

Published : Oct 12, 2020, 10:32 AM IST

जहानाबाद: सिविल सर्जन विजय कुमार ने जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की है. अभियान 11 तारीख से लेकर 16 तारीख तक चलाया जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि पूरे जिले में आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को दवा पिलाएंगे, साथ ही सभी कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी घर में एक भी बच्चा दवा से वंछित ना रह पाए.

पल्स पोलियो अभियान में लगाए गए 600 कर्मी
सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि इस पल्स पोलियो अभियान में लगभग 600 कर्मी लगाए गए है और दो लाख घरों में दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिले को पोलियो जैसी बीमारी से मुक्ति दिलाना है और जब तक पूरा जिला पोलियो मुक्त नहीं हो जाएगा तब-तक यह अभियान चलता रहेगा.

देखें रिपोर्ट.

कोरोना काल में धीमा पड़ गया था अभियान
सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते यह अभियान धीमा पड़ गया था, लेकिन अब काफी हद तक जिले में कोरोना महामारी पर काबू पा लिया गया है, इसीलिए जो टीकाकरण बंद था उसे अब चालू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details