बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैं जहां भी जा रहा हूं जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग- चिराग - आशीर्वाद यात्रा

बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान लोजपा में हुई टूट के बाद आशीर्वाद यात्रा निकालकर कर जनसमर्थन (Public Support) मांग रहे हैं. वहीं, जहानाबाद में लोगों की भीड़ देख उन्होंने कहा कि आम जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Jul 26, 2021, 3:34 AM IST

जहानाबाद: लोजपा (LJP) में हुई टूट के बाद जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) बिहार में आशीर्वाद यात्रानिकाल रहे है. रविवार को जहानाबाद (Jehanabad) पहुंचने पर चिराग ने अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं जनता द्वारा मुझे भरपूर सहयोग मिल रहा है. जहानाबाद में जिस तरह से जनसैलाब उमड़ा है इससे प्रतीत हो रहा है कि मुझे आम जनता आशीर्वाद दे रही है. हालांकि इस दौरान वह नीतीश सरकार पर जमकर बरसे.

यह भी पढ़ें- 'जनसंख्या नियंत्रण' के बाद अब 'जातीय जनगणना' पर मुखर हैं नीतीश कुमार!

वहीं, उन्होंने बिहार सरकार के बारे में कहा कि यह सरकार 5 वर्षों तक नहीं चलेगी. लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में विधानसभा का चुनाव होगा. जिस तरह से एनडीए में विरोध की आवाज आ रही है, उससे यह पता चल रहा है कि सरकार के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. विधानसभा चुनाव में हमने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट अभियान की शुरूआत की थी. उस अभियान को पूरा करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा हूं. हालांकि सांसद प्रिंस राज पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह मेरा छोटा भाई है इसलिए उस पर कुछ नहीं बोला जा सकता.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. बिना पैसा के कोई काम इस सरकार में नहीं होता. स्वास्थ्य विभाग में 15 सालों के शासन में एक भी बढ़िया अस्पताल का निर्माण नहीं कराया गया. जिससे मुख्यमंत्री का इलाज कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है तो आम जनता का क्या हाल होगा? शराबबंदी के नाम पर गरीबों को शोषण किया जा रहा है. सभी जगह शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. इस बात की जानकारी सरकार को है, सरकार में बैठे कुछ लोग इस कार्य में लगे हुए हैं.

सात निश्चय योजना पर उन्होंने कहा कि अगर इसकी जांच कराई जाए तो सबसे बड़ा घोटाला इस योजना में हुआ है. जिसमें सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है. यह सरकार तानाशाहों की सरकार है. मैंने अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए बिहार को बिहार फर्स्ट औऱ बिहारी फर्स्ट का संकल्प लिया है, उसे पूरा करूंगा. जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ा जनता ने मुझे 6% वोट देने का काम किया. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को नकारा है. लेकिन जोड़-तोड़ की राजनीति कर बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. जब तक सरकार अपने क्रियाकलापों में सुधार नहीं लाएगी तब तक सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details