जहानाबादःजिले में एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. घटना पाली थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव का है. जहां आपसी विवाद में रिश्तेदार ने एक बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरिशंकर के रूप में की गई है.
जहानाबादः आपसी विवाद में नाबालिग की गला दबाकर हत्या - तेतरिया गांव
परिजनों के आवेदन पर पाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. घटना के बाद परिवारवालों का को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बगल के घर से शव बरामद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हरिशंकर काफी देर तक घर से गायब था. जिसके बाद परिवारवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पाली थाने को दी. जिसके बाद बगल के घर से उसका शव बरामद की गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है. उसके परिजनों के आवेदन पर पाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. घटना के बाद परिवारवालों का को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी रिशतेदार पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है.