बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में बच्चे की हत्या: जमीन विवाद में पड़ोसी ने दूधमुंहे बच्चे को पटककर मार डाला

Jehanabad Crime News जहानाबाद में जमीन विवाद में (land dispute in jehanabad) दूधमुहे बच्चे को पटक का मार डाला. घटना विशुनगज ओपी क्षेत्र के कुतमकचक गांव की है.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में जमीन विवाद
जहानाबाद में जमीन विवाद

By

Published : Jan 10, 2023, 9:04 PM IST

जहानाबाद:बिहार की जहानाबाद से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां डेढ़ वर्ष के (murder of innocent in jehanabad) मासूम को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी गई. दरअसल दूधमुंहे बच्चे के पिता जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था तभी उसकी मां गोद में लेकर झगड़े को सुलझाने के लिए पहुंची तभी गोद से छीनकर बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डाला. दूधमुंहे बच्चे को पटकने के वक्त उसे दया भी नहीं आयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला, दो जवान जख्मी

इलाज के दौरना बच्चे की मौत:दरअसल जमीन को लेकर विशुनगंज थाना क्षेत्र के कुतमकचक गांव में चुन्नू लाल कुमार एवं प्रमोद कुमार में जमीन को लेकर विवाद हो रहा था. नबौत दोनों के बीच मारपीट तक आ गई. चुन्नू लाल कुमार की पत्नी अपने बच्चा को लेकर लड़ाई को छुड़ाने के लिए पहुंची तभी गोद से बच्चे को छीन कर प्रमोद कुमार ने जमीन पर पटक दिया. बच्चा घायल हो गया. दर्द से रो रहे बच्चे को माता-पिता ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर इस घटना में शामिल तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला, दो जवान जख्मी

मारपीट में बच्चे की मां घायल:घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस घटना में बच्चे की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है इसे मानवता शर्मसार हुआ है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है. बच्चे की मौत की खबर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई.

"जमीन विवाद में डेढ़ माह की बच्चे की हत्या की गई है. पुलिस द्वारा इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में बच्चे की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है."-हरिशंकर कुमार, जिले के एएसपी


महीनों से चल रहा था विवाद: बताया जाता है कि प्रमोद कुमार एवं चुन्नू कुमार में जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. चुन्नू कुमार जमीन पर मकान बनाने का काम शुरू किया तभी प्रमोद कुमार ने मकान बनाने से रोक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगा. कहासुनी होते-होते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. इसी के बीच डेढ़ माह के बच्चे को जमीन पर पटक कर हत्या कर दिया.




ABOUT THE AUTHOR

...view details