बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद सदर अस्पताल में टेबल से गिरकर नवजात की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - जहानाबाद सिविल सर्जन

बिहार के जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में डॉक्टरों की लापरवाही एक मामला सामने आया है. प्रसव के लिए पहुंची महिला के परिजनों से पैसे की मांग की गई और बच्चे के जन्म के समय ध्यान ना देने से नवजात की मौके पर ही मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद सदर अस्पताल
जहानाबाद सदर अस्पताल

By

Published : Oct 3, 2022, 2:32 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में प्रसव के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर पैसा मांगने का भी आरोप लगाया है. इस आरोप और लापरवाही के बाद जहानाबाद सिविल सर्जन ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है.

पढ़ें-जहानाबाद में सरकारी एएनएम के अवैध नर्सिंग होम पर पड़ा छापा

डॉक्टर की लापरवाही ने ली नवजात की जान: पूरा मामला जहानाबाद जिले के सलमानपुर बखरी का है. अंकिता देवी को बीते रात लगभग 10 बजे प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मरीज की देखरेख करने के बजाए अस्पताल में कार्यरत ममता के ऊपर पल्ला झाड़ दिया. काफी मुश्किल से ममता और नर्षो के प्रयास से बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन जन्म के बाद बच्चे की स्थिति ठीक नहीं थी जिसकी वजह से उसे एसएनसीयू मैं भर्ती किया गया. जिसके बाद वहां की लापरवाही की वजह से नवजात की जान चली गई.

"सरकारी अस्पताल होने के बाद भी यहां के कर्मचारियों के द्वारा हमलोगों से पैसे की मांग की जाती है. हमने इन्हें 3 हजार रूपये दिए इसके बावजूद डिलीवरी के दौरान सभी डॉक्टर सो रहे थे. उनकी लापरवाही की वजह से जन्म के बाद टेबल से नीचे गिरने पर बच्चे की मौत हो गई है."- गर्भवती महिला की सास

"यह लापरवाही किसी ने भी की हो उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यहां निशुल्क उपचार होता है और अगर पैसा किसी ने लिया है तो उसकी भी जांच की जाएगी."-अस्पताल अधीक्षक

पढ़ें-जहानाबाद में जाप का प्रदर्शन, सिविल सर्जन और क्लर्क पर कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details