जहानाबाद: कोरोना महामारी के कारण लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जाती है. इसी कारण से जिले के अमेन गांव के रहने वाले ऑटो चालक ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपने ऑटो का लुक ही चेंज कर दिया. इससे ऑटो में बैठने वाले पैसेंजर डिस्टेंसिंग का पालन कर सकेंगे.
सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए ऑटो में परिवर्तन बता दें कि ऑटो चालक प्रमोद पासवान ने अपनी गाड़ी में इस तरह से सेटिंग किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो सके और 4 यात्रियों को बैठाने में किसी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही वाहन में सेनेटाइजर रखने का भी जगह बनाया गया है.
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए किया ऐसा प्रयोग
ऑटो चालक प्रमोद ने बताया कि सीटों का निर्माण इस तरह से कराया गया है कि इमरजेंसी पड़ने पर सीट को बेड का रुप दिया जा सके. इससे बीमार व्यक्ति को आराम से लिटा कर हॉस्पिटल तक पहुंचाया जा सकता है. इसके अलावे उसने जिले में अपनी गाड़ी को चलाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से परमिट भी ले लिया है.
अन्य ऑटो चालकों से भी गाड़ी में प्रयोग करने की अपील
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि ऑटो चालक की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बेहतर प्रयोग किया गया है. इस ऑटो में 4 पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि जिले में चलने वाले सभी ऑटो चालक सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने के लिए इस तरह का प्रयोग अपने वाहनों में करें. ताकि कोरोना महामारी को रोका जा सके.