जहानाबाद: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी अस्पतालों के ओपीडी बंद हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुये जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चलंत अस्पताल का निर्माण कराया गया है.
जहानाबाद: लोगों की सहूलियत के लिए शुरू किया गया चलंत अस्पताल, OPD बंद होने से परेशान थे लोग - Corona virus
शुक्रवार को 100 लोगों ने चलंत अस्पताल में इलाज कराया. लोगों ने बताया कि ओपीडी बंद होने के कारण हमलोगों को झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ रहा था.
यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों का इलाज करेगा. इसी क्रम में ये अस्पताल शुक्रवार को घोषी बाजार पहुंचा. इस चलंत अस्पताल में 1 डॉक्टर, 2 एएनएम, 1 कंपाउंडर मौजूद हैं. इसके अलावा सामान्य दवाईयां भी इसमें उपलब्ध हैं. जैसे ही चलंत अस्पताल घोषी बाजार पहुंचा सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गये. इस दौरान लोगों का इलाज भी किया गया.
लोगों ने कराया इलाज
शुक्रवार को 100 लोगों ने चलंत अस्पताल में इलाज कराया. लोगों ने बताया कि ओपीडी बंद होने के कारण हमलोगों को झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ रहा था. ये झोलाछाप डॉक्टर पैसे भी ज्यादा लेते थे और जान को भी जोखिम था. अब इस अस्पताल से लॉकडाउन के दौरान हमें काफी राहत मिली है.