जहानाबाद:जिले में केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन ने राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद मार्च निकाला. इसकी शुरुआत स्टेशन रोड से अरवल मोड़ होते हुए कारगिल चौक में जाकर यह मार्च सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान ट्रेड यूनियन ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. मार्च में काफी संख्या में ट्रेड यूनियन के मजदूर शामिल रहे.
जहानाबाद: अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन ने निकाला प्रतिवाद मार्च - central Joint Trade Union
लॉकडाउन के दौरान बिहार में भूख-प्यास और दुर्घटना से कई मजदूर मारे गए. इसी को लेकर ट्रेड यूनियन ने सरकार के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला.
ट्रेड यूनियन के संयोजक शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि देशभर में राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद मार्च निकाला गया है, जिसमें सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिहार में भूख-प्यास और दुर्घटना से कई मजदूर मारे गए. साथ ही उन्होंने सभी मजदूरों के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की.
क्या कहते हैं ट्रेड यूनियन के संयोजक
वहीं, मार्च में ट्रेड यूनियन के संयोजक शिव प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है. तो हम लोग इसका विरोध लगातार करते रहेंगे और सड़क पर उतर कर सभी कार्य ठप कर देंगे. सरकार हमारी मांगों को पूरा करें .