जहानाबाद: चंद्रवंशी समाज के अराध्य भगवान जरासंध की 5121वीं जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनायी गयी. चंद्रवंशी समाज की ओर से कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. वहीं कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. जिले के पठान टोली इलाके में जरासंघ की जयंती के मौके पर सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार पहुंचे. उन्होंने जरासंघ के प्रतिमा पर पुष्प कर उनकी पूजा की.
सरकार के कामों की सराहना
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जरासंध को देश के चक्रवर्ती सम्राट के रुप में जाना जाता है. उन्होंने देश के लिए काफी महत्वपूर्ण काम किए हैं. साथ ही कहा कि उनके बताये मार्गदर्शन पर चंद्रवंशी समाज को एकजुट होकर काम करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के कामों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है. जिससे सभी को विकास की दिशा मिल रही है.
धूमधाम से मनाई गई जरासंध की जयंती कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम का उद्धाटन कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और राजद विधायक सुदेव यादव सहित जिले के कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस मौके पर काफी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग मौजूद रहे. वहीं चंद्रवंशी समाज की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सांसद, विधायक और मंत्री को सम्मानित भी किया गया.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने की पूजा