जहानाबादः चैत छठ के मौके पूरे बिहार में छठव्रतियों के द्वारा सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की गई. बिहार में चुनावों के बीच भी छठ की छठा बिखरी रही. राज्य के विभिन्न घाट जगमग नजर आए. जहानाबाद के श्याम घाट पर महाआरती का अद्भुत नजारा देखने को मिला.
श्याम घाट पर बनारस की प्रसिद्ध महाआरती की तर्ज पर आरती की की गई. इस दौरान पूरा घाट अनोखी रोशनी से जगमग हो उठा. बड़ी संख्या में छठव्रती श्रद्धा और आस्था में डूबकर इस आरती में शामिल हुए.