जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में अवैध 20 मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़ दिया. जिले के मोदनगंज प्रखंड के परियामा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दलबल के साथ अंचलाधिकारी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत मकान को तोड़ने के लिए गांव पहुंची. जहां सरकारी जनीन पर कब्जा कर अतिक्रमण कर मकान बना लिये थे. उससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी. जिसकी शिकायत की गई थी. पुलिस ने गुरुवार को सभी अतिक्रमित मकानों को तोड़कर हटा दिया.
ये भी पढ़ें: Jehanabad News: जहानाबाद में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
जहानाबाद प्रशासन ने 20 घरों पर चलाया बुलडोजर:अंचलाधिकारी अनु कुमारी ने कहा कि गांव के कुछ लोग रास्ते पर मकान बनाकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिये थे. जिसके खिलाफ इसी गांव के विनोद शर्मा द्वारा लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज कराया था. इसी शिकायत के आलोक में लोक शिकायत निवारण द्वारा यह आदेश पारित किया गया है कि जो भी व्यक्ति रास्ते को अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं. उसे तोड़कर हटा दिया जाए. गुरुवार को अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाकर राम विनय शर्मा, शरद तिवारी, राधे तिवारी, चंदन कुमार इत्यादि लोगों का मकान ध्वस्त किया गया जा रहा है.