जहानाबाद: जिले में यात्रियों की सुविधा के लिए एक बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था. जोकि वर्तमान में यह बदहाली का रूप ले चुका है. राज्य सरकार के किये गए वादे सारे फेल साबित हो गए हैं.
इस बस स्टैंड में यात्रियों के लिए बनाई गई सारी सुविधाएं अब बेकाम हो गई है. सरकार का किया हुआ सारा दावा सब विफल हो गया.
बता दें कि विगत दो साल पहले यहां यात्रियों की सुविधा के लिए लाखों की लागत में बस स्टैंड पर का निर्माण किया गया था. इसके साथ ही यात्रियों को पेयजल की सुविधा, शौचालय की सुविधा और यात्रियों के लिए आराम करने की भी व्सवस्था का भी दावा किया गया था. लेकिन आज यह सारा दावा फेल हो गया है. दो साल बीतने के बाद भी बस स्टैंड की तस्वीर बिलकुल नहीं बदली है. बस स्टैंड का निर्माण तो हो गया, लेकिन लोगों को आज तक इसका लाभ नहीं मिला है.
यात्रियों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
इस बस स्टैंड से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं. ऐसे में बस स्टैंड पर बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं होने के कारण यात्रियों को बाहरी परेशानी उठानी पड़ती है. बस्ट स्टैंड पर यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. यहां एक शौचालय है, लेकिन वह कई दिनों से बंद पड़ा है. इस वजह से यात्रियों को मजबूरन खुले में ही शौच करना पड़ रहा है. जिससे पूरे परिसर में काफी गंदगी फैल जाती है. वहीं टर्मिनल में बना टिकट काउंटर भी हमेशा बंद रहता है.
लोगों की शिकायत
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद अक्सर यह कह के इस बात को टाल देते हैं कि जल्द ही टर्मिनल की शुरूआत की जाएगी. लेकिन आजतक ऐसा हो नहीं सका है. वहीं बस से सफर कर रहे यात्री बताते हैं कि उन्हें अक्सर सफर करते वक़्त परेशानी होती है. बस स्टैंड पर न तो पेयजल की सुविधा उपलब्ध है और न ही शौचालय की. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या रात को होती है. यहां रात को एक भी लाइट नहीं जलती है. शाम होते ही पूरा बस स्टैंड अंधेरे में डूब जाता है.