बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद : घर पर चूड़ा-दही खिलाने के लिए बुलाया, जहर देकर मार डाला - जहानाबाद में पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या

मृतक के चाचा चंद्र भूषण शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन पप्पू कुमार ने चूड़ा-दही खिलाने के बहाने युवक को बुलाया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई.

boy murdered for money in jehanabad
पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या

By

Published : Jan 17, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:03 AM IST

जहानाबाद:जिले के डाटा ओपी क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पप्पू कुमार ने युवक को अपने घर पर चूड़ा-दही खिलाने के लिए बुलाया था. इसी दौरान पप्पू कुमार ने पहले उसे जहर दे दिया. इसके बाद युवक के सर पर लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी.

पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या
चंदन कुमार उर्फ गुड्डू का शव पप्पू कुमार के घर से बरामद किया गया है. मृतक के चाचा चंद्र भूषण शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन पप्पू कुमार ने चूड़ा-दही खिलाने के बहाने युवक को बुलाया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि उनका भतीजा और पप्पू कुमार जमीन की खरीद-बिक्री करते थे. उसी के तहत पप्पू कुमार को 8 लाख देना था. जिसकी वजह से उसने युवक की हत्या कर दी. इस घटना में दो और लोग भी शामिल हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बिहार के सभी जिलों की पुलिस लाइन में एक साथ छापेमारी से हड़कंप


सभी आरोपी गिरफ्तार
इस मामले पर एसपी मनीष ने बताया कि जांच को लेकर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. घटना की जांच करने के बाद ही मामला स्पष्ट रूप से सामने आएगा. इस घटना में पप्पू के साथ दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details