जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एक बोर्डिंग स्कूल में रहने वाली लड़कियों ने केयरटेकर पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. लड़कियों का आरोप है कि स्कूल का केयरटेकर शराब पीकर मारपीट करता है.
लगाए जाएंगे CCTV - डीएम
इस मामले पर जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जिसके बाद केयरटेकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. डीएम ने बताया कि स्कूल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही स्कूल में केवल महिला स्टॉफ की अनुमति होगी.
अधिकारियों ने एसपी को लिखा पत्र
वहीं, इस मामले में वरीय अधिकारियों का कहना है कि लड़कियों के आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है, इस बीच अधिकारियों ने जहानाबाद एसपी को पत्र लिखकर स्कूल की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. बताया जाता है कि जिस एनजीओ के पास बोर्डिंग स्कूल का जिम्मा है, उसकी शिकायत प्रदेश सरकार से भी की गई है.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले में एक के बाद एक नये खुलासे हुए. खुलासों से यह साफ हो गया कि किस तरह वहां रह रही बच्चियों के साथ हैवानियत की गई. इस घटना के बाद से नीतीश कुमार की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
दरअसल, मुंबई स्थित टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस की एक रिपोर्ट में इस मामले का खुलासा हुआ था. इंस्टिट्यूट ने सूबे की सरकार को सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में बच्चियों के साथ मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई थी.