बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad Crime News: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल - बिहार न्यूज

जहानाबाद में जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे. इस खूनी संघर्ष में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए हानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हलत नाजुक है. इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष

By

Published : Aug 25, 2021, 6:25 AM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में जमीन विवाद(Land Dispute) में जमकर मारपीट (Fierce Beating) हुई. जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-Jehanabad News: कोरोना के कारण इस बार भी बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में पसरा है सन्नाटा

दरअसल,राजा बाजार मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सुरेंद्र पासवान का अपने गोतिया से लगभग 6 महीने से जमीन विवाद चल रहा था. इसीको लेकर कहासुनी हुई जिसमें लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक होने के कारण पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. वारदात के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि मेरे जमीन को गोतिया द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. इसी को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: जहानाबाद में चंद सेकेंड में धराशायी हुआ मकान, देखें वीडियो

अमीन द्वारा नापी भी कराया गया था लेकिन वह व्यक्ति जमीन को कब्जा करने के लिए नापी को नहीं मान रहा है. बताते चलें कि सरकार के लाख कोशिश के बाद भी जमीन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सरकार द्वारा हर शनिवार को थाने में जमीन विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया जाता है लेकिन पदाधिकारियों के खानापूर्ति के कारण जमीन विवाद का निपटारा नहीं किया जा रहा है.

ऐसे में जमीन विवाद बढ़ने के कारण मारपीट खून-खराबा हो रहा है. जिला प्रशासन को सरकार के निर्देशों को सही ढंग से पालन किया जाए तो जमीनी विवाद कम सकता है. बताते चलें कि जमीन विवाद को लेकर आए दिन इस तरह की घटनाएं कई इलाकों से आ रही है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में थोड़ी सी बारिश से बिगाड़ी शहर की सूरत, लोगों के घरों में घुसा पानी

ये भी पढ़ें-क्या RJD के साथ गठबंधन कर बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में है JDU? नीतीश के सांसद ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details