जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में जमीन विवाद(Land Dispute) में जमकर मारपीट (Fierce Beating) हुई. जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Jehanabad News: कोरोना के कारण इस बार भी बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में पसरा है सन्नाटा
दरअसल,राजा बाजार मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सुरेंद्र पासवान का अपने गोतिया से लगभग 6 महीने से जमीन विवाद चल रहा था. इसीको लेकर कहासुनी हुई जिसमें लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक होने के कारण पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. वारदात के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि मेरे जमीन को गोतिया द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. इसी को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा है.