पूर्व सांसद आनंद मोहन का बीजेपी पर निशाना जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद ने वहां के लोगों से 23 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाली विशाल रैली का आमंत्रण दिया. जहानाबाद के एक निजी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आनंद मोहन ने बताया कि हम निकले हैं, लोगों का मिजाज जानने के लिए, की लोगों की क्या राय है. 23 नवंबर को गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमें 10 लाख लोगों को आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics: '16 साल से जेल में बंद व्यक्ति से BJP के शीर्ष नेता डर गए.. चुल्लू भर पानी में डूब मरो', आनंद मोहन का हमला
जहानाबाद के लोगों को रैली का निमंत्रण: आनंद मोहन ने कहा कि जहानाबाद हमलोगों की पुरानी कर्मभूमि रही है. यहां के लोगों से काफी अपेक्षा है. मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग गांधी मैदान में आएंगे. वहीं लवली आनंद ने बताया कि आनंद मोहन निर्दोष रहने के बावजूद भी 16 साल जेल में रहे. अब बाहर निकले हैं तो कुछ लोगों को हमारी खुशी बर्दाश्त नहीं हो रही है. इनकी रिहाई को भाजपा वाले चुनौती दे रहे हैं. भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. भाजपा के लोग आनंद मोहन को फिर से जेल के अंदर देखना चाह रहे हैं.
"पहले गोदी मीडिया को मेरे पीछे लगाया. फिर अपने राज्यमंत्री को भी पीछे लगा दिया. उसके बाद जी कृष्णैया जी की पत्नी को उसका कर सुप्रीम कोर्ट ले गए. मैंने उनका क्या बिगाड़ा था. मैं 16 साल से जेल में हूं. एक गरीब आदमी के पीछे पूरी बीजेपी पड़ी हुई है. 23 नवंबर को गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमें 10 लाख लोगों को आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं" - आनंद मोहन, पूर्व सांसद
बीजेपी को सबक सिखाने का वादा: लवली आनंद ने कहा कि ऐसे लोगों को आने वाला चुनाव में जनता सबक सिखाएगी. आनंद मोहन ने बताया कि भाजपा वाले लोग मेरे पीछे जी कृष्णैया जी की पत्नी को उसका कर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचाया है. हम उसका जवाब देने के लिए निकले हैं. इस पर आनंद मोहन ने भी कहा कि हमने भाजपा का क्या बिगाड़ा है जो हमारे पीछे लगे हुए हैं. हम तो 16 साल से जेल में हैं. हमारी खुशी भाजपा के लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही है.
"आनंद मोहन निर्दोष रहने के बावजूद भी 16 साल जेल में रहे. अब बाहर निकले हैं तो कुछ लोगों को हमारी खुशी बर्दाश्त नहीं हो रही है. इनकी रिहाई को भाजपा वाले चुनौती दे रहे हैं. भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. भाजपा के लोग आनंद मोहन को फिर से जेल के अंदर देखना चाह रहे हैं"- लवली आनंद, पूर्व सांसद