जहानाबाद:बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को बीजेपी की ओर से पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च का आयोजन किया गया था. लेकिन विधानसभा मार्च को पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर ही रोक दिया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज से मौत की बात से इंकार किया है. शुक्रवार को बीजेपी नेता का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- BJP Leader Died in Lathi Charge: विजय सिंह की मौत के बाद घर में मचा कोहराम, प्रोटेस्ट में शामिल होने गए थे पटना
बीजेपी मना रही काला दिवस: शुक्रवार को विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी आज काला दिवस मना रहा है. जिला और प्रखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, बीजेपी नेता अपने कार्यकर्ता की मौत का ठीकरा पुलिस और सरकार पर फोड़ रहे हैं. बीजेपी के लोग आज प्रदेश भर में काला दिवस मना रहे हैं. बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत के मामले में बीजेपी राज्यपाल से मिलेगी. वहीं, विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में बीजेपी नेता इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.
विधानसभा मार्च के दौरान हुई थी मौत: बताया जाता है कि जहानाबाद से बीजेपी के नेता विजय कुमार सिंह विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए गुरुवार को पटना आए थे. लेकिन दोपहर में उनकी मौत हो गई. बीजेपी के नेता लाठीचार्ज में अपने कार्यकर्ता की मौत की बता कह रही है. हालांकि, प्रशासन इससे इनकार कर रही है. जानकारी के मुताबिक दोपहर में बीजेपी नेता की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पतालमें भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई बड़े नेता: इधर, बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह का अंतिम संस्कार फतुहा में किया गया. बीजेपी नेता के अंतिम संस्कार में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.