बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में फिर लौटा बर्ड फ्लू, जहानाबाद में मृत कौओं में मिला पॉजिटिव वायरस - BIRD FLU

पशु स्वास्थ्य उत्पादन की टीम जहानाबाद पहुंच गई है, और संक्रमित इलाके में दवा के छिड़काव में जुट गई है.

दवा का छिड़काव करती टीम

By

Published : Feb 11, 2019, 8:07 PM IST

जहानाबाद: बिहार में बर्ड फ्लू का खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है. कई जिलों के बाद अब जहानाबाद से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. बीते एक सप्ताह पहले डीएम ऑफिस में मृत पाए गए कौओं में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है.

दवा के छिड़काव में जुटी टीम

इस घटना के बाद पटना से पशु स्वास्थ्य उत्पादन की टीम जहानाबाद पहुंच गई है, संक्रमित इलाके में दवा के छिड़काव में जुट गई है. स्वास्थ्य उत्पादन की टीम ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए कई चिकेन सेंटर पर मुर्गियों के सैंपल भी लिए.

चिकेन सेंटर पर मुर्गियों की जांच करती डॉक्टरों की टीम

मृत कौओं में मिला पॉजिटिव वायरस

गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह पहले डीएम ऑफिस में कई कौओं की मौत हो गई थी. इसको लेकर कौवे के सैंपल को भोपाल भेजा गया था. जिसमें टेस्ट के दौरान कौवे में बर्ड फ्लू का वायरस पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिलाधिकारी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच की भी बात कही गई है.

दवा का छिड़काव करती टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details