बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में फानी तूफान का नहीं है कोई असर, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में अलर्ट - BIHAR

फानी तूफान को लेकर ओडिशा, झारखंड, बंगाल समेत कई इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. झारखंड बंगाल और ओडिशा से सटे बिहार के कई हिस्सों में भी फानी तूफान का हल्का असर देखने को मिला है. कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

आसमान में छाए काले बादल

By

Published : May 3, 2019, 6:47 PM IST

पटना/जहानाबाद/नालंदा: जहां एक तरफ ओडिशा और बंगाल में चक्रवाती तूफान फानी से जन जीवन ठप है. तो वहीं बिहार में इसका हल्का फूल्का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश जरूर हुई लेकिन गनीमत है कि तूफान का ज्यादा असर नहीं दिखा.

जहानाबाद में फानी का कितना असर
जहानाबाद में भी मौसम का मिजाज बदल गया है और दोपहर से ही हल्की हवा के साथ तेज बारिश हो रही है. सुबह से ही जहानाबाद में काले बादल छाए रहे और मौसम काफी सुहाना बना रहा, लेकिन दोपहर बाद जिले में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण जहानाबाद के तापमान में काफी गिरावट आयी है जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.

जहानाबाद में हो रही बारिश

इन राज्यों में अलर्ट
फानी तूफान को लेकर ओडिशा, झारखंड, बंगाल समेत कई इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. झारखंड बंगाल और ओडिशा से सटे बिहार के कई हिस्सों में भी फानी तूफान का हल्का असर देखने को मिला है. कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

बारिश से खाली पड़ी सड़कें

नालंदा में फानी का कितना असर
वहीं नालंदा में भी फानी तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिले में दोपहर से ही धूप और छांव की आंख मिचौली चल रही थी. लेकिन शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई. आसमान में काले बादल छा गये. जिसके चलते सड़क पर गाड़ियां दिन में भी लाइट जलाकर चलती दिखीं.

बारिश के बाद सड़क पर जमा पानी

दो-तीन दिनों तक रहेगा असर
हालांकि आशंका जताई जा रही है कि चक्रवाती तूफान फानी का असर बिहार में अभी दो-तीन दिनों तक बना रहेगा और राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश होती रहेगी. वहीं बिहार के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.

कब और कहां से आया फानी तूफान

बता दें कि फानी तूफान के शुक्रवार को ओडिशा के तटों से टकराने की खबर थी, पहले कहा जा रहा था कि फानी शाम करीब 3 बजे तटों से टकराएगा. लेकिन तूफान तेजी से बढ़ता हुआ शुक्रवार सुबह ही पुरी के तट से टकरा गया. तट से टकराते वक्त इस तूफान की स्पीड 150-175 किमी प्रतिघंटे की थी. लेकिन कुछ ही देर में तूफान की रफ्तार 240-245 किमी प्रतिघंटा हो गई. अब इस तूफान के ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details