जहानाबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय सब लोग पार्टी ने बैठक का किया आयोजन - जहानाबाद समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय सब लोग पार्टी के प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अफसरवादी की राजनीति कर रहे हैं और रातो रात भाजपा से लोजपा हो जा रहे हैं.
जहानाबाद: विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सब लोग पार्टी के प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और लोजपा के माध्यम से गहरी साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके लोकप्रियता उन लोगों घबरा गए हैं. भाजपा के लोग अफसरवादी की राजनीति कर रहे हैं. वे लोग रातो रात भाजपा से लोजपा हो जा रहे हैं.
एनडीए का मिटेगा नाम
मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जहानाबाद में एनडीए का नामो निशान मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता का स्नेह और प्यार मिलने के बजाए खदेड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार ने सांसद रहते जो कार्य किया है वे जनता कभी नहीं भुला सकती है. उन्होंने कहा कि वे उन्हीं के सिपाही है.