बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में बोले तेजप्रताप, बिहार में कानून व्यवस्था है बिल्कुल ठप - government

राजद की बदलाव यात्रा के मद्देनजर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव जहानाबाद पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. तेजप्रताप ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

तेजप्रताप

By

Published : Feb 14, 2019, 10:42 PM IST

जहानाबाद: राजद की बदलाव यात्रा के साथ पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव जहानाबाद पहुंचे. यहां घोसी मोड़ के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. तेजप्रताप के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

पूर्व स्वास्थ मंत्री ने कार्यक्रम को किया संबोधित

पूर्व स्वास्थ मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. हम बिहार के विकास और यहां के लोगो की जिंदगी को बदलने का काम करेंगे.

सरकार पर साधा जम कर निशाना

इस दौरान पूर्व मंत्री ने सरकार पर भी जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था, और अब वहीं सरकार युवाओं को पकौड़ा बेचने के लिए कहती है. उन्होंने जीएसटी और नोटबन्दी को लेकर भी केंद्र सरकार को जमकर कोसा.

बिहार में नेता भी सुरक्षित नहीं

साथ हीं तेजप्रताप ने बिहार सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप हो गयी है. अब तो बिहार में नेता भी सुरक्षित नहीं है. ऐसी सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details