जहानाबाद:सोमवार कोबिहार के जहानाबाद के बंधुगंज में खाद व्यवसायी के साथ दबंगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यवसायी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बीच इस घटना के खिलाफ आज दुकानदारों ने बंधुगंज बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया है. एनएच 110 पर आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और आगजनी की. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची घोसी थाना पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- ऑडी कार और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, पैसेंजर की मौत
रंगदारी में खाद नहीं देने पर मारपीट:सोमवार को बंधुगंज बाजार में खाद व्यवसायी राजीव शर्मा के साथ कुछ अज्ञात अपराधियों ने बुरी तरह मारपीट किया था. घायल हुए राजीव ने बताया कि कुछ अनजान लोग मेरे दुकान पर आए और हमसे रंगदारी करते हुए खाद मांगने लगे. जब हमने खाद देने से मना किया तब मेरे साथ उनलोगों ने मारपीट की. जिसमें हम बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. उसके बाद इलाके के दुकानदारों ने हमारी जान बचाई और सदर अस्पताल में भर्ती कराया.