जहानाबादःस्वास्थ्य विभाग के जरिए हमेशा यह दावा किया जाता कि हमारे हॉस्पिटल का रखरखाव बहुत अच्छा है. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिलता. जिले का सदर अस्पताल सरकार के दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है. अस्पताल का भवन काफी जर्जर हो चुका है, जहां कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है.
मरीजों को रहता है हमेशा डर
जिले के सदर अस्पताल भवन काफी जर्जर हालत में है. इस भवन में मरीजों की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, जांच घर तमाम चीजें मौजूद हैं. यहां काफी संख्या में मरीज दूरदराज से अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं. लेकिन मरीजों को हमेशा यह डर रहता है कि कहीं भवन का कोई हिस्सा इनके ऊपर गिर ना जाए.
लोगों पर गिर चुका है भवन का टूकड़ा
इस भवन का कुछ हिस्सा मरीज और उनके परिजनों पर गिर चुका है, जिसमें तीन मरीज जख्मी हो गए थे. जिसमें से एक का सर फट गया था और एक बच्चे को काफी चोट आई थी. जुलाई 2017 में सदर अस्पताल भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया था. उसके बावजूद अब तक इसे दूसरे भवन शिफ्ट नहीं किया गया, ना दूसरा भवन बनाया गया.