जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में महिला कर्मचारी का बैग लेकर भागने का आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार (Auto Driver Arrested In Jehanabad) किया गया है. नगर थाना इलाके अंतर्गत सदर अस्पताल में ब्लड विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी अलका रे का बैग लेकर जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में चलने वाले एक ऑटो चालक फरार हो गया. तभी महिला ने इसकी सूचना तुरंत ट्रैफिक पुलिस और अन्य मौजूद लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो ड्राइवर को दबोच लिया.
ये भी पढे़ं-Bihar Crime: रेल इंजन, पुल के बाद अब बिहार में ट्रांसफॉर्मर ले उड़े चोर, चोरों के आतंक से बिजली विभाग परेशान
ऑटो चालक बैग लेकर फरार:सदर अस्पताल की कर्मचारी अलका रे ने बताया कि आज जब वह अपने आवास से रेड क्रॉस भवन जा रही थी. तभी ऑटो से उतरने के बाद वह चेंज पैसे करवाने के लिए नजदीक के दुकान में चली गई और अपने हैंड बैग को वहीं पर भूल गई. तभी ऑटो चालक ऑटो में बैग लेकर बिना किराया लिए फरार हो गया. महिला जब दुकान से वापस आई तब तक ऑटो चालक वहां पर नहीं था. तब महिला काफी परेशान हो गई. हालांकि ऑटो का नंबर याद रहने के कारण बैग वापस मिल गया.
बैग चोरी का आरोपी चालक गिरफ्तार: जहानाबाद नगर थाना इलाके में आज दोपहर एक महिला का बैग लेकर ऑटो ड्राइवर फरार हो गया. उसी समय ट्रैफिक पुलिस और सामाजिक लोगों को उस महिला ने सारी बातें बताई. महिला ने उनलोगों को ऑटो का नंबर भी बता दिया. तब जाकर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय की मदद से लाल मंदिर के पास उसे दबोचा गया. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर और ऑटो को नगर थाने में सुपुर्द कर दिया है. जहां पुलिस कर्मियों के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. ऑटो ड्राइवर का नाम खुर्शीद है जो कि जहानाबाद के टेहटा बगबार गांव का रहने वाला है.