बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: जहानाबाद में अतिक्रमण हटाने गए CO और पुलिस पर ईंट-पत्थर लेकर टूट पड़ी महिलाएं - ETV BIHAR NEWS

जहानाबाद के मखदुमपुर थाना के टेहटा ओपी इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम और सीओ (Attack on Makhdumpur CO In Jehanabad) पर लोगों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान चौकीदार और अंचलाधिकरी को हल्की चोट आई है. पुलिस ने इस मामले में हमला करने वालों पर केस दर्ज कर लिया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

अतिक्रमण हटाने गए मखदुमपुर CO पर हमला
अतिक्रमण हटाने गए मखदुमपुर CO पर हमला

By

Published : Apr 17, 2022, 6:08 PM IST

जहानाबाद:बिहार केजहानाबाद जिले में अतिक्रमण हटाने (Removal Of Encroachment In Jehanabad) पहुंची पुलिस टीम और मखदुमपुर सीओ पर अतिक्रमणकारियों ने ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान एक चौकीदार और मखदुमपुर के सीओ मामूली रूप से घायल हो गए. मखदुमपुर थाना के टेहटा ओपी क्षेत्र के कुर्थाडीह गांव में राजबहादुर कॉलेज (Raj Bahadur College In Jehanabad) की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला किया गया था. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर मामले को शांत कराया गया. इस मामले में पुलिस ने हमला करने वालों पर केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:नालंदा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल, 4 गिरफ्तार

मखदुमपुर सीओ पर हमला:बता दें किमखदुमपुर थाना क्षेत्र के यह टेहटा ओपी क्षेत्र के कुर्था डीह गांव में राजबाहदुर कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण की सूचना पर मखदुमपुर अंचलाधिकारी राजीव रंजन पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे थे. जैसे ही कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. अतिक्रमणकारियों ने सीओ राजीव रंजन समेत पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान अंचलाधिकारी और चौकीदार मामूली रूप से घायल हो गए. किसी तरह पुलिस ने फिर मामले को शांत कराया.

पुलिस ने मामले को कराया शांत: वहीं, अंचलाधिकारी पर हमले की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त फोर्स भेजकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि इस घटना के अंजाम देने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि इस घटना में सभी शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके बाद उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगी. कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:पूर्णिया: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने जवानों पर लगाया घर जलाने का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details