बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में हमला: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर 70-80 लोगों ने किया अटैक - जहानाबाद में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी

जहानाबाद में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी (Raids against illegal liquor in Jehanabad) करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इससे वाहनों के शीशे फूट गए. छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर गांव वालों ने हमला किया. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

By

Published : Dec 5, 2022, 7:28 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला(Attack on Excise department team in Jehanabad) कर दिया. देर शाम घोसी बाजार स्थित टोला में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर 70-80 की संख्या में गांव वालों ने एकाएक हमला कर दिया. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम को छापेमारी अभियान बीच में रोकना पड़ा. हमले में उत्पाद विभाग की दो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, छापेमारी करने गई टीम को स्थानीय लोगों ने बनाया बंधक



हमले में दो गाड़ी समेत एक पुलिसकर्मी घायल:दरअसल जहानाबाद जिले में शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है और शराबियो एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी भी कर रही है, लेकिन इस बीच रविवार को छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया. हमले में 2 गाड़ियां बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.

"रविवार की देर शाम हमारी टीम घोसी बाजार में छापेमारी करने गई थी लेकिन एकाएक वहां मौजूद 70-80 की संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं कुछ पुरुषो ने मिलकर टीम पर हमला कर दिया. जिससे कि हमारी टीम की 2 गाड़ियां बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही एक जवान को भी चोट लगी है. हमने कार्रवाई हेतु घोसी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है." :-नित्यानंद प्रसाद, अधीक्षक, उत्पाद विभाग

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

हमले की शिकायत घोसी थाना में दर्ज:इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद (Excise Superintendent Nityanand Prasad) ने बताया कि रविवार की देर शाम हमारी टीम घोसी बाजार में छापेमारी करने गई थी लेकिन एकाएक वहां मौजूद 70-80 की संख्या में महिलाएं, बच्चे और कुछ पुरुषो ने मिलकर टीम पर हमला कर दिया. जिससे कि हमारी टीम की 2 गाड़ियां बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही एक जवान को भी चोट लगी है और छापेमारी अभियान को बीच में ही रोकना पड़ गया. वही इन सब के आगे उत्पाद अधीक्षक ने ये भी बताया कि इस मामले में हमने कार्रवाई हेतु घोसी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है और शराबियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हम आगे अपना अभियान जारी रखेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details