जहानाबाद: लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन जदयू की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार पर सेनारी नरसंहार के अभियुक्त को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अरूण कुमार ने उनके बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाया. नीरज कुमार के आरोपों का जवाब देते हुए अरुण कुमार ने कहा कि दोषी के बेटे को सजा देना उचित नहीं है.
1999 में सेनारी में 34 लोगों की बेरहमी से कर दी गई थी हत्या
वर्ष 1999 में जहानाबाद जिले के सेनारी गांव में 34 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की सेनारी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त नाथून यादव फरार है. अरुण कुमार की ओर से उसे संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि सेनारी हत्याकांड बिहार के माथे पर एक कलंक है. लेकिन आज तक पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिला है . साथ ही उन्होंने कहा कि अरुण कुमार को वोट देना महागठबंधन को वोट देना है, क्योंकि अरुण कुमार तेजस्वी यादव के राजनीतिक पैरोल पर चल रहे हैं.
नीरज कुमार और अरुण कुमार का बयान राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
इस दौरान नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर मीसा भारती के साथ मंच साझा करने को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले वे लालू यादव के साथ मंच साझा करने से कतराते थे, क्योंकि लालू यादव पर कई मामले दर्ज थे. लेकिन आज वे मीसा भारती और तेजस्वी यादव के साथ एक ही मंच पर दिखाई पड़ रहे हैं. जबकि मीसा भारती पर ईडी का मुकदमा दर्ज है और तेजस्वी पर सीबीआई का मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके राहुल गांधी जनता की नजरों में गिर गए हैं. वहीं गुलाम नबी आजाद के नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का सांसद बनना भी कठिन है, तो वो प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे. वे तो खुद अमेठी में हार की डर से केरल की ओर भाग गए हैं.
अरुण कुमार ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना
एक निजी रेस्ट हाउस में जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व राज्य मंत्री रेणु कुशवाहा भी मौजूद थीं. इस दौरान अरुण कुमार ने बिहार सरकार की नाकामियां गिनाते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सांसद कोटे से मुख्य अभियुक्त के बेटे का करवाया था नामांकन
अरुण कुमार ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में बिहार में शिक्षा का स्तर काफी गिर गया है. बता दें कि शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर अरुण कुमार पर सेनारी हत्याकांड के अभियुक्त को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि अरुण कुमार ने सेनारी कांड के मुख्य अभियुक्त रमेश यादव के बेटे का कक्षा 9 में सांसद कोटे के तहत नामांकन करवाया था.