बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

शुक्रवार को जहानाबाद पुलिस ने छापेमारी कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ जिले के कई थानों में मामला दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2021, 12:06 AM IST

जहानाबाद:बिहार पुलिस (Bihar Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर को गिरफ्तार (Arrested) किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम कृष्ण बल्लभ लाल उर्फ कवि जी बताया जा रहा है. इस बात की जानकारी जिले के एसपी दीपक रंजन (SP Deepak Ranjan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी.

ये भी पढ़ें:Aurangabad News:पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक यह नक्सली कई कांडों में शामिल है और काफी दिनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर बताया जा रहा है. जहानाबाद जिले के अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ कुल आठ मामले दर्ज थे. जिसमें वह फरार चल रहा था.

एसपी ने बताया कि यह व्यक्ति जिले में कई घटना को अंजाम दे चुका है. जिले के पुलिस को नक्सली के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हांसाडीह गांव में होने की गुप्त सूचना मिली. इसी गुप्त सूचना के आधार पर जिले के एसडीपीओ अशोक पांडे के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर उसे गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार नक्सली अलग-अलग जिलों में लगभग 20 से अधिक कांडों का अभियुक्त है. यह नक्सली लेवी वसूलने का काम कर रहा था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. यह कई वर्षों से फरार था. बता दें कि कुछ माह पूर्व एक नक्सली परशुराम सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. जिसका यह सहयोगी माना जा रहा है. पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:15 वर्षों से फरार नक्सली बार-बार बदल रहा था ठिकाना, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

जिले के कप्तान दीपक रंजन द्वारा लगातार क्षेत्र में संपर्क बनाए रहने के कारण सभी कांडों का उद्भेदन किया जा रहा है और बड़े से बड़े अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर रही है. पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के कारण जिले वासियों को पुलिस पर विश्वास बढ़ता जा रहा है. नए एसपी की हर क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details