बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में मिला 5वां कोरोना पॉजिटिव मरीज, ट्रेवल हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन - corona positive case in lalse bigha

युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने घर के आसपास पूरे इलाके को सील कर दिया है. वहीं, उसके ट्रेवल हिस्ट्री को खंगालने में जुट गई है.

jehanabad
जहानाबाद सदर अस्पताल

By

Published : May 7, 2020, 7:38 PM IST

जहानाबादः कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू है. बावजूद इसके जिले में कोरोना की इंट्री हो गई है. जिले में कुछ दिन अंतराल के बाद फिर एक नया कोरोना केस सामने आया है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक नये पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जो कि जिले के लालसे बीघा गांव का 32 वर्षीय व्यक्ति है. इसके साथ ही जिले में अब कुल करोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 5 हो गई है.

चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार सिन्हा पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में आज एक नया पॉजिटिव मरीज पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव को फिलहाल क्वॉरेंटाइन किया गया है. कोरोना मरीज के ट्रेवल हिस्ट्री को जिला प्रशासन खंगालने में जुटी है. पॉजिटिव युवक के घर के आसपास के पूरे इलाके को सील किया जा रहा है.

चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार सिन्हा

जिला की सभी सीमाएं सील
बता दें कि जहानाबद को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ कर 5 हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री पता कर इसके संक्रमण को फैलने से रोकने में जुटी है. हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले ही सभी सीमाओं को सील कर सभी चेकपोस्ट पर पुलिस अधिकारी और डॉक्टर के साथ पुलिस बल की तैनाती की है. ताकि, दूसरे जिले से आने वाले लोगों की गहनता से जांच के बाद इंट्री दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details