जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गोवर्धन पूजा के कुश्ती प्रतियोगिता (Wrestling Competition in Jehanabad)में जमकर चाकूबाजू की घटनाहुई. कुश्ती में पहलवान को हारते देख मकपा गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विजयी पहलवान दौलतपुर के संदीप कुमार पर चाकू से वार कर दिया. जहानाबाद जिले की मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकपा गांव में गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने भाग लिया. घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों में झड़प, चाकूबाजी में एक शख्स घायल
युवक को बचाने वाले को भी चाकू से किया घायल : दौलतपुर के संदीप कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. मकपा गांव के एक युवक कुश्ती लड़ने के लिए आया, लेकिन दौलतपुर गांव निवासी ने मकपा गांव के युवक को कुश्ती में हरा दिया. जैसे ही मकपा गांव के युवक को कुश्ती प्रतियोगिता में हार मिली तो गांव के लोग आक्रोशित हो गए और दौलतपुर के निवासी संदीप कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. युवक को बचाने आए उदय यादव को भी उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से दोनों युवक घायल हो गए. आसपास के लोगों ने इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए संदीप कुमार को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.