जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) शहर से गुजरने वाली दरधा नदी (Dardha River) के संगम तट पर घड़ियाल (Alligator) देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया था. लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना देकर बताया कि एक घड़ियाल शिकार की तलाश में नदी किनारे बैठा हुआ है. काफी देर तक घड़ियाल नदी किनारे घाट की सीढ़ियों पर घूमता रहा.
ये भी पढ़ें- घर में घुसा मगरमच्छ, अटकी रहीं लोगों की सांसें
लोगों की चहलकदमी बढ़ते ही घड़ियाल वापस नदी में चला गया. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घड़ियाल काफी लंबा था. तकरीबन 8 फीट तक उसकी लंबाई थी. नदी में दोनों किनारों पर काफी देर तक वो घूमता रहा. इस दौरान घाट के किनारे अफरातफरी मची रही. कुछ लोगों ने नदी किनारे बैठे घड़ियाल की फोटो भी क्लिक कर ली. ये पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है.