जहानाबाद:कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार ने नवंबर महीने तक गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का आदेश दिया था. लेकिन घोसी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता गरीबों का अनाज बाजार में बेचकर कालाबाजारी कर गए. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता से आनाज लेने जाते हैं तो वह दुकान से भगा देते हैं.
अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने नवंबर महीने का पचास लाख रुपये का राशन कालाबाजारी कर गए. उन्होंन कहा कि इस कालाबाजारी को लेकर उच्च अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारी की मिलीभगत से यह कालाबाजारी चल रही है. साथ ही कहा कहा कि जिस तरह से जन वितरण प्रणाली विक्रेता कर रहे हैं इसकी वजह से हमारे सामने भूखमरी की स्थिति हो जाएगी.