बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: गरीबों का राशन डकार गए जन वितरण प्रणाली विक्रेता, उपभोक्ताओं ने की जांच की मांग

जहानाबाद के ग्रामीणों ने घोसी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों राशन वितरण में कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और अनुमंडल अधिकारी से इस कालाबाजारी की जांच कराने की मांग की है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Dec 23, 2020, 2:33 PM IST

जहानाबाद:कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार ने नवंबर महीने तक गरीबों को मुफ्त में अनाज देने का आदेश दिया था. लेकिन घोसी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता गरीबों का अनाज बाजार में बेचकर कालाबाजारी कर गए. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता से आनाज लेने जाते हैं तो वह दुकान से भगा देते हैं.

अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने नवंबर महीने का पचास लाख रुपये का राशन कालाबाजारी कर गए. उन्होंन कहा कि इस कालाबाजारी को लेकर उच्च अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारी की मिलीभगत से यह कालाबाजारी चल रही है. साथ ही कहा कहा कि जिस तरह से जन वितरण प्रणाली विक्रेता कर रहे हैं इसकी वजह से हमारे सामने भूखमरी की स्थिति हो जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कार्टेल बनाकर की कालाबाजारी
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली रामसेवक महतो, संजीव कुमार और नागमणि यादव जैसे दर्जनों जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की ओर से कालाबाजारी का जा रही है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. जबकि कुछ लोगों को कहना है कि घोसी के प्रखंड आपूर्ति अधिकारी के ऊपर बड़े नेताओं का हाथ है.

कालाबाजारी की जांच की मांग
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और अनुमंडल अधिकारी से इस कालाबाजारी की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने दोषी जन वितरण प्रणाली विक्रेता और अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होने की बात कही. अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि मुझे भी यह शिकायत मिल रही है और इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद गड़बड़ी करने वाले जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details